इस लेख में हम पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा, भेद, और उदाहरण का विस्तार से अध्ययन करेंगे।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं जिनके नाम है उत्तम पुरुषवाचक, मध्यम पुरुषवाचक तथा अन्य पुरुषवाचक। इन सभी प्रकारों को भी उदाहरण सहित समझेंगे।
आसान और मुश्किल दोनों तरीके के उदाहरण आपको देखने को मिलेंगे जिससे आपको यह विषय बहुत आसानी से समझ में आ जाएगा। पुरुषवाचक सर्वनाम समझने से पहले हम यह समझते हैं कि सर्वनाम क्या होता है।
जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होते हैं उन्हें हम सर्वनाम के आते हैं। संज्ञा की पुनरुक्ति को रोकने के लिए ही हम सर्वनाम का प्रयोग करते हैं। जैसे मैं, हम, तू, तुम।
पुरुषवाचक सर्वनाम
परिभाषा:- जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता के लिए करता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
आसान भाषा में कहें तो जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता या लेखक स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता या पाठक के लिए अथवा किसी अन्य के लिए करता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है।
जैसे कि हम, तुम, वह, आदि शब्द।
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद
जहां सर्वनाम के 6 भेद होते हैं वही पुरुषवाचक सर्वनाम में भी तीन भेद पाए जाते हैं जिनके नाम है
उत्तम पुरुष वाचक
मध्यम पुरुष वाचक
अन्य पुरुष वाचक
उत्तम पुरुष वाचक
सबसे पहले हम उत्तम पुरुष वाचक का बारीकी से अध्ययन करेंगे तथा इसके उदाहरण पढ़ेंगे।
परिभाषा:- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए करता है उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, हम, मुझे इत्यादि।
उदाहरण
१. मैं कल दिल्ली जाऊंगा।
इस उदाहरण में आप देख सकते हैं कि जो बोलने वाला व्यक्ति है वह मैं शब्द का प्रयोग अपने लिए कर रहा है और अपने बारे में बता रहा है इसलिए यहां पर उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है।
२. अगर हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं।
३. मुझे मेरी किताब वापस लौटा दो।
४. हमारा एक ही कर्तव्य है दूसरों की सहायता करना।
इन सभी उदाहरण में आपने देखा कि जो व्यक्ति बोल रहा है उसी के इर्द-गिर्द वाक्य घूम रहा है इसीलिए यहां पर उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है और जो भी बोलने वाला व्यक्ति है वह सभी उत्तम पुरुषवाचक शब्द है। इन सभी शब्दों को हमने गाढ़े काले अक्षरों में लिखा है ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाए।
मध्यम पुरुष वाचक
परिभाषा:- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला चुनने वाले के लिए करें उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे कि – तू, तुम, तुझे, तुम्हारा इत्यादि शब्द।
मध्यम पुरुष वाचक में दो ही प्रकार के व्यक्ति जुड़े होते हैं, एक जो बोलने वाला है और दूसरा जो सुनने वाला है।
उदाहरण के लिए
१. तुम से अच्छा व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा।
यहां पर तुम शब्द का इस्तेमाल बोलने वाले व्यक्ति ने सुनने वाले व्यक्ति के लिए किया है जिसके कारण यहां पर मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है।
२. तुम्हारी यह किताब मेरे पास रह गई थी।
३. तुझे जो किताब चाहिए लाइब्रेरी से मिल जाएगी।
४. तुम अपना काम ठीक से करो।
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
जैसा कि नाम से ही क्या जो होता है यहां पर किसी अन्य पुरुष की बात की जाती है। आइए परिभाषा और उदाहरण सहित समझते हैं कि अन्य पुरुष वाचक क्या होता है।
परिभाषा:- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति सुनने वाले के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के लिए करें उसे हम अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे कि – वह, उसने, इसने, यह, उसका इत्यादि शब्द।
उदाहरण
१. वह विद्यार्थी पढ़ने में बहुत अच्छा है।
इस उदाहरण में आप देख सकते हैं कि एक विद्यार्थी की ओर इशारा किया जा रहा है कि वह पढ़ने में बहुत अच्छा है। यहां पर जो बोलने वाला व्यक्ति है वह सुनने वाले व्यक्ति को किसी तीसरे के बारे में बता रहा है। और जब भी किसी वाक्य में आपको ऐसा होता दिखे तो आप समझ सकते हैं कि वहां पर अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किया जा रहा है।
आइए अब अन्य उदाहरण देखते हैं
२. उसने कल एक व्यक्ति की मदद करी थी।
३. अगर उसने कल अच्छा काम किया होता तो आज उसके साथ अच्छा होता।
४. इसने बार-बार एक ही गलती करी।
५. उसका घमंड उसे एक दिन ले डूबेगा।
यह भी पढ़ें
संज्ञा की परिभाषा, भेद, और उदाहरण
निष्कर्ष
आज हमने पढ़ा की पुरुषवाचक सर्वनाम क्या होता है और इसके सभी प्रकार की हमने चर्चा करी। इस सर्वनाम के तीन प्रकार होते हैं जिनके नाम है उत्तम पुरुष वाचक मध्यम पुरुष वाचक और अन्य पुरुष वाचक जिसे हमने एक-एक करके समझा और सभी के कम से कम 5 उदाहरण भी पढ़े।
पहले उदाहरण में हमने आपको यह समझाने का प्रयास किया है कि आखिर वहां पर इस सर्वनाम का प्रयोग क्यों किया जा रहा है और कैसे आप भी पहचान सकते हैं किसी भी वाक्य को देखकर।
अगर यह लेख यह विषय समझने में आपकी मदद करता है तो आप जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं कि कैसे यह आपके लिए उपयोगी रहा और अन्य विद्यार्थी कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके मन में कोई पुरुषवाचक सर्वनाम से जुड़ा सवाल है जो किसी के लिए मददगार साबित हो सकता है तो वह भी आप जरूर पूछें।