इस लेख में आप विभिन्न कारणों के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखना सीखेंगे।
विद्यार्थी के सामने कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब वह प्रधानाचार्य के नाम पत्र लिखना चाहता है। प्रधानाचार्य को किसी विषय के लिए सूचित करना चाहता है या अवकाश प्राप्त करना चाहता है। उन सभी विषयों को हमने पहचान करते हुए इस लेख में समाहित करने का प्रयास किया है। इसको पढ़ने के बाद आप स्वयं पत्र लिखना सीख सकेंगे। विद्यालयी जीवन में आपको प्रधानाचार्य या फिर प्राचार्य को पत्र लिखने की आवश्यकता तो अवश्य ही पड़ी होगी। चाहे वह सूचना के संबंध में हो या फिर अवकाश प्राप्त करने के लिए।
आपने भी पहले पत्र में झिझक को महसूस किया होगा। किस प्रकार पत्र लिखें ? सुंदर लिखें यह कठिनाई को स्वयं अनुभव किया होगा। आज हम उन सभी छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह लेख लिख रहे हैं , जिन्हें प्रधानाचार्य को पत्र लिखने में झिझक का सामना करना पड़ता है।
इस लेख को पढ़कर आप स्वतः बिना किसी शंका तथा झिझक के प्रधानाचार्य को अपने उद्देश्यों के लिए पत्र लिख सकते हैं।
प्रधानाचार्य को पत्र
1. आपकी कक्षा के पंखे खराब है और तीव्र गर्मी है, अतः प्रधानाचार्य को पंखे ठीक करवाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखें।
सेवा में
प्रधानाचार्या
राजकीय कन्या माध्यमिक बालिका विद्यालय
उत्तम नगर दिल्ली 110059
विषय – कक्षा में क्षतिग्रस्त पंखों की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदया
मैं सुमन कुमारी कक्षा 12वीं बी में पढ़ती हूं। जैसा कि आप जानती हैं इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। ऐसी स्थिति में हम छात्राएं नियमित कक्षा में उपस्थित होते हैं , जिससे हमारे विद्यालय का वार्षिक रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ हो।
महोदया आप का ध्यान अपनी कक्षा में लगे हुए खराब पंखों की ओर आकर्षित करना चाहती हूं। यह सभी पंखे न जाने कितने वर्षों से बंद पड़े हैं , मगर इसकी और किसी का ध्यान नहीं है। क्योंकि इस समय भीषण गर्मी है , पंखे की नितांत आवश्यकता होने के कारण मैं आपसे समस्त कक्षा की ओर से इन्हें ठीक करवाने या फिर बदलवाने का आग्रह करती हूं। जिससे हमारी पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना आए।
अतः महोदय से आग्रह करती हूं इस समस्या की ओर तत्काल ध्यान देते हुए , निवारण का कोई कार्य किया जाए।
धन्यवाद
दिनांक -13 मई 2020
प्रार्थी
सुमन कुमारी
कक्षा बारहवीं बी
रोल नंबर – 5
2. प्रधानाचार्य को पत्र
आपके पिताजी का दूसरे शहर में स्थानांतरण हो गया है , आपको भी उनके साथ दूसरे शहर जाना है। प्रधानाचार्य को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय
रोहिणी सेक्टर 01
दिल्ली – 11002
विषय – पिताजी के दूसरे शहर स्थानांतरण के कारण विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र आवेदन हेतु।
महोदय
आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी केंद्रीय कर्मचारी हैं। पिछले 6 वर्षों से उनकी पोस्टिंग दिल्ली में थी , अब उनका स्थानांतरण जम्मू-कश्मीर में किया गया है।
अतः अब मेरा पूरा परिवार जम्मू कश्मीर में स्थानांतरित हो रहा है , जिसके कारण मुझे भी अपने परिवार के साथ वहां जाना पड़ेगा। अतः अब मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं।
मेरी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और निर्बाध रूप से मैं वहां के विद्यालय में अपना दाखिला ले सकूं , इसके लिए विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे यथाशीघ्र विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देकर अनुग्रहित करें। जिससे मेरे पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।
धन्यवाद
दिनांक – 12 अक्टूबर 2020
पिताजी का स्थानांतरण पत्र संलग्न है।
प्रार्थी
विकास कुमार
कक्षा नौवीं A
रोल नंबर – 13
पिताजी का नाम – कृष्ण दास शर्मा।
व्याकरण के अन्य लेख
सर्वनाम की परिभाषा, भेद, और उदाहरण
संज्ञा की परिभाषा, भेद, और उदाहरण
क्रिया की परिभाषा, भेद और उदाहरण
समास की परिभाषा, भेद और उदाहरण सहित पूरी जानकारी