आज के इस लेख में हम पढ़ेंगे निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा, पहचान और उदाहरण तथा यह भी समझेंगे कि यह सर्वनाम के अन्य भेदों से कैसे अलग है।
पोस्ट को आरंभ करने से पहले हम समझते हैं कि सर्वनाम क्या होता है। सर्वनाम वह शब्द है जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होते हैं, इस के 6 भेद होते हैं जिनके नाम हैं पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक तथा संबंधवाचक।
निजवाचक सर्वनाम
परिभाषा:- जिस वाक्य में अपने लिए ‘आप’, ‘अपना’ तथा ‘अपने आप’ शब्दों का प्रयोग हो वहां पर निजवाचक सर्वनाम होता है।
जहां केवल आप शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहां पर आदर सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहां आप शब्द का प्रयोग अपने दिए हो वहां निजवाचक होता है।
उदाहरण के लिए
१. मैं अपना काम खुद कर रहा हूं।
२. तुम अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओ।
३. मैं अपने आप दिल्ली चला जाऊंगा।
४. वह अपना ध्यान अच्छी चीजों में लगाता है।
५. तुम अपना काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।
इन सभी उदाहरण को ध्यान से देखिए,
इन सभी में अपना और आप शब्द का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से यहां पर सभी वाक्य निजवाचक सर्वनाम को दर्शाते हैं। हमने इसकी परिभाषा में पहले ही देखा है कि जब भी इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल हो तो वहां पर निजवाचक होगा। अपना और आप शब्द उत्तम पुरुष मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष के आप का बोध करा रहे हैं इसलिए भी यह निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
पहचान
निजवाचक का पहचान करना बहुत सरल है क्योंकि इन में दो ही शब्दों का बार-बार प्रयोग होता है जो है अपना और आप, जिनके माध्यम से आप आसानी से इस सर्वनाम को पहचान सकते हैं।
यह भी पढ़ें
सर्वनाम के अन्य भेद
व्याकरण
संज्ञा की परिभाषा, भेद, और उदाहरण
निष्कर्ष
‘आप’, ‘अपना’ तथा ‘अपने आप’ इन तीनों शब्दों का प्रयोग आपको जहां होता दिखे आप समझ सकते हैं वहां पर निजवाचक का प्रयोग हुआ है आज के लेख में हमने सीखा कि निजवाचक सर्वनाम क्या होता है, इसकी परिभाषा, इसके बहुत सारे उदाहरण पढ़ें तथा यह भी जाना कि इसकी पहचान कितनी सरल है और कैसे की जा सकती है।
वैसे तो निजवाचक को समझना बहुत सरल है और इसमें ऐसा कुछ खास नहीं है जिसके लिए आपको ज्यादा समय व्यतीत करना पड़े परंतु फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे। अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप नीचे प्रस्तुत कर सकते हैं।
अगर आपको निजवाचक विषय पर लिखा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी पढ़ाई में मदद हो सके।
लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद