पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग

इस लेख में आपको पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ एवं उदाहरण सहित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मुहावरे की परिभाषा :- मुहावरे हमें सामान्य अर्थ का बोध नहीं कराता बल्कि विशिष्ट अर्थ प्रदान करता है। हम किसी मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकते बल्कि आपको इनका प्रयोग वाक्य के साथ ही करना पड़ेगा तभी यह उचित अर्थ देते हैं । मुहावरे का अर्थ कभी भी शाब्दिक नहीं होता, यह वाक्य और स्थिति पर आधारित होता है।

जैसे कि

सिर मुंडाते ओले पड़ना का अर्थ यह नहीं होता कि किसी ने सिर मुंडवाया और अचानक से वह रास्ते पर जा रहा था और उसके ऊपर बोले बरसने लगे।

मुहावरे का प्रयोग क्यों किया जाता है? मुहावरे का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे भाषा में सरलता आती है तथा चमत्कारी प्रभाव उत्पन्न होता है।

मुहावरा कैसे बनता है?

यह कम से कम दो शब्दों से बनता है जिसमें शब्द विशेषण, संज्ञा अथवा क्रिया होते हैं।

लेख आरंभ करते हैं

पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ

पसीना बहाना – खूब मेहनत करना

यहां पर ध्यान दीजिए कि एक ही मुहावरे के बहुत सारे अर्थ संभव है। पसीना बहाना मुहावरे का भी बहुत सारा अर्थ हो सकता है जिसे हम अभी नीचे पढ़ेंगे और जानेंगे की तैयार होना अर्थ सबसे सटीक और सही क्यों है।

पसीना बहाना मुहावरे के अन्य अर्थ

१. बहुत ज्यादा मेहनत करना

२. हद से ज्यादा मेहनत करना

३. दिन रात मेहनत करना

४. कड़ी मेहनत करना

इन सभी अर्थ को आपने देखना, इन सभी में मेहनत करना अर्थ सामान है।

आप अपनी परीक्षा में इस मुहावरे का अर्थ खूब मेहनत करना लिख सकते हैं इसमें कोई परेशानी नहीं परंतु फिर भी अपने अध्यापक से जरूर पूछें कि इस अर्थ का प्रयोग करना सबसे उचित रहेगा, हालांकि किसी भी अर्थ का प्रयोग करिए सब का एक है। इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है या अभी हम नीचे पढ़ेंगे।

पसीना बहाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

अब हम सीखेंगे कि इस मुहावरे का प्रयोग वाक्य में कैसे करें

१. मोहन परीक्षा में प्रथम ऐसे ही नहीं आया है उसने इसके लिए पसीना बहाया है।

इस उदाहरण को ध्यान से पढ़िए और समझने का प्रयास करिए कि अगर यहां पर सामान्य भाषा में मुहावरे का बिना इस्तेमाल किए अगर इस वाक्य को लिखा जाए तो वह इस प्रकार से लिखा जाएगा कि मोहन परीक्षा में ऐसे ही प्रथम नहीं आया है उसने इसके लिए खूब मेहनत करी है। हम मुहावरे का प्रयोग किस लिए करते हैं ताकि बोलने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति को यह समझा सके कि स्थिति की गहराई कितनी ज्यादा है और जो घटना अभी घटी है इसका वर्णन सामान्य तरीके से नहीं किया जा सकता।

चलिए अब कुछ अन्य उदाहरण देखते हैं

२. व्यक्ति फौजी ऐसे नहीं बन जाता उसे पसीना बहाना पड़ता है तब जाकर वह कहीं सेना में भर्ती होने के काबिल बन पाता है।

३. वीर चंद्रगुप्त मौर्य और आचार्य चाणक्य ने अखंड भारत के लिए बहुत पसीना बहाया तब जाकर वह एक विशाल भारत का निर्माण कर पाए थे।

४. अगर तुम्हें जिंदगी में आगे बढ़ना है तो तुम्हें पसीना बहाना पड़ेगा वरना तुम भी एक सामान्य जीवन जिओगे।

५. मैं आने वाली परीक्षा के लिए खूब पसीना बहाऊंगा ताकि मैं अपने विद्यालय में सर्व प्रथम स्थान हासिल कर सकूँ।

६. जीवन में कुछ बड़ा करना है तो पसीना बहाना पड़ेगा।

 

मुहावरे से जुड़े अन्य लेख भी अवश्य पढ़ें

नीचे दिए गए अन्य मुहावरे भी जरूर पढ़ें, सब की जानकारी विस्तार में दी गई है तथा शब्द का वाक्य में प्रयोग करके भी दिखाया गया है।

दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ

अंगूठा दिखाना

दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ एवं उदाहरण

चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य

कमर कसना मुहावरे का अर्थ

व्याकरण के अन्य लिख भी अवश्य पढ़ें

सर्वनाम की परिभाषा, भेद, और उदाहरण

पुरुषवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

संज्ञा की परिभाषा, भेद, और उदाहरण

व्यक्तिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

क्रिया की परिभाषा, भेद और उदाहरण

 

निष्कर्ष

पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ होता है खूब मेहनत करना यह हमने आज के इस लेख में सीखा है। हमने यह भी देखा कि इस मुहावरे के अन्य अर्थ हो सकते हैं जिनका प्रयोग इस मुहावरे के अर्थ के रूप में संभव है परंतु इनमें से हम एक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद हमने पढ़ा की इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग कैसे किया जाता है और हमने बहुत सारे उदाहरण पढ़े।

आशा है आपको पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा तथा इसका वाक्य में प्रयोग करना भी आपके लिए सरल हो गया होगा, हमने पहले ही पांच उदाहरण दिए हैं अगर आप चाहते हैं कि हम और उदाहरण लिखे तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर सूचित कर सकते हैं। आप इस पोस्ट को अपने सहपाठियों के साथ शेयर कर सकते हैं तथा अगर आपको इस पोस्ट का कुछ अच्छा या कुछ बुरा लगा हो तो आप वह भी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। व्याकरण से जुड़े कोई अन्य सवाल हो तो वह भी आप नीचे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब जरूर देंगे तथा हर तरीके से आपकी मदद करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment